संभल, नवम्बर 16 -- गोया वर्ल्ड स्कूल के लिए इस वर्ष का बाल दिवस किसी ऐतिहासिक अवसर से कम नहीं रहा। स्कूल को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से विशेष आमंत्रण प्राप्त होने पर बच्चों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति भवन से फोन आने की खबर मिलते ही स्कूल में उत्साह का माहौल बन गया। बाल दिवस पर राष्ट्रपति भवन के सभागार में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गोया वर्ल्ड स्कूल के बच्चों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया था। राष्ट्रपति मुर्मू ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, आप मन लगाकर पढ़ें और देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने स्कूल की छात्राओं और छात्रों तन्वी (कक्षा 6), वर्शल गुमान (कक्षा 7), फ़ारिहा फातिमा (कक्षा...