अमरोहा, फरवरी 28 -- रम्पुरा जट के गोया वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को गोया कार्निवाल का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं के विज्ञान मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी व कला के मॉडल के साथ ही अद्भुत कलाकृतियां भी प्रदर्शित कीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन के लिए तैयार किए गए खेलों के साथ वर्किंग मॉडल को भी प्रस्तुत किया गया। ड्रोन प्रणाली की तर्ज पर प्लेन को उड़ाने का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। ब्लड ग्रुप टेस्टिंग, शुगर फैक्ट्री व जेसीबी आदि वर्किंग मॉडलों को देख अभिभावक व अतिथि भी अचरज में पड़ गए। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, संभल भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, स्थानीय ब्लाक प्रमुख ममता गु...