चमोली, अप्रैल 23 -- पालिकाध्यक्ष गणेश शाह ने गोयश ट्रस्ट की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया। ट्रस्ट की संस्थापिका डॉ. गीता मैंदुली ने ट्रस्ट के कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट साहित्य, कला, प्राथमिक स्वास्थ्य, प्राथमिक शिक्षा, पर्यावरण, कृषि तथा महिला सशक्तिकरण जैसे मुख्य बिंदुओं पर विगत कई वर्षों से कार्य कर रहा है। मौके पर ट्रस्ट की प्रदेश प्रभारी चंद्रकला नौटियाल, जिला संयोजक पुष्पराज सिंह, महिला संयोजक बसंती देवी, सह संयोजक पुष्पा पंवार, जिला प्रभारी राधा बिष्ट, विपिन नौटियाल, पूनम खंडूड़ी, मीना कंडवाल, देवकी देवी, कमला बिष्ट, लक्ष्मी रावत, मंजू देवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...