सीतामढ़ी, फरवरी 15 -- सीतामढ़ी। एसआरके गोयनका कॉलेज में खेल विकास को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच क्रिकेट, बैडमिंटन एवं कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कॉलेज के खेल विभाग के समन्वयक डॉ. प्रभाकर कुमार व खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह ने संयुक्त रुप से कहा है कि कॉलेज में नामांकित सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। क्रिकेट, बैडमिंटन एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। खेल में भागीदारी को इच्छुक छात्र-छात्राएं 17 से 25 फरवरी तक कॉलेज के खेल विभाग में पंजीयन के लिए आवेदन जमा करा सकते है। आवेदन के साथ नामांकन चालान या परिचय पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति जमा कराना अनिवार्य बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...