सीतामढ़ी, जून 11 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 75 साल पूरे होने पर 11 जून से शुरु हो रही खेल महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। कॉलेज के खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन कर्ता बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद व मुख्य अतिथि सीतामढ़ी डीएम होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलानुशासक बिहार विश्विद्यालय कन्टेश कुमार, सचिव खेल विभाग बिहार विश्वविद्यालय महेंद्र प्रसाद, खेल विभाग सयोजक , एमएलसी रेखा कुमारी, सदर डीएसपी राम कृष्णा, परीक्षा नियंत्रक बिहार विश्वविद्यालय समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. तरुनेश्वर प्रसाद सिंह करेगें। कार्यक्रम का उद्घाटन दो बजे होगा। कार्यक्रम का ...