सीतामढ़ी, फरवरी 8 -- सीतामढ़ी। एसआरके गोयनका कॉलेज में खेलकूद विभाग के तत्वावधान में 10 फरवरी को खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी समन्वयक डॉ. प्रभाकर कुमार ने दी है। उन्होंने कहा है कि प्रतियोगिता में एक सौ, दो सौ व चार सौ मीटर दौड़, हाई जंप, लौंग जंप , गोला फेक आदि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा है कि प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय चालान या परिचय पत्र एवं आधार कार्ड के साथ अपना आवेदन सहायक सह खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह के पास जमा करा सकते है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल, मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता 10 फरवरी को 11:30 बजे से आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...