सीतामढ़ी, मई 22 -- सीतामढ़ी। एसआरके गोयनका कॉलेज में बुधवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कॉलेज टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता में खेल में रुची रखने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इससे पहले बर्सर मो. सनाउल्लाह, शिक्षक संघ के सचिव दिवाकर चौधरी व खेलकूद संघ के सचिव आनंद बिहारी सिंह ने सयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता के रेफरी दिलीप कुमार थे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौ महिला व 11 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित महिला खिलाड़ियों में शगुना गुप्ता, फिज़ा, प्रतीक्षा, शीतल, मनीषा कुमारी, शलोनी कुमारी, मुन्नी कुमारी, नीलम कुमारी, पूजा कुमारी शामिल है। इसी तरह पुरुष खिलाड़ियों में साजन, अंकित र...