धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कुम्भ की भीड़ के कारण धनबाद से प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों को एक दिन पहले ही रद्द कर दिया गया था। रविवार को रेलवे ने गोमो होकर दिल्ली जाने वाली रांची और पुरी की ट्रेनों को भी रद्द करने की घोषणा की। कुम्भ मेला यानी 26 फरवरी तक गोमो होकर दिल्ली जाने वाली अमूमन सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 से 26 फरवरी, 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 23 से 26 फरवरी, 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी, 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस एक मार्च, 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 26 फरवरी, 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 28 फरवरी को, 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस 26 फरवरी को, 12825 रांची-...