धनबाद, नवम्बर 24 -- गोमो, प्रतिनिधि। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित सुजानपुर ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम सोमवार को हिमाचल प्रदेश के लिए होगी रवाना हुई। प्रतियोगिता 28 से 1 दिसंबर तक आयोजित है। जिसमें झारखंड की 40 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। झारखंड यू-19 फेडरेशन कप और झारखंड गर्ल्स टीम के खिलाड़ी भी इसमें खेलेगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 25 राज्यों की 32 महिला तथा 32 पुरुष टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और युवा मामले में खेल मंत्री बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान सांसद हमीरपुर अनुराग ठाकुर करेंगे। समापन समारोह में आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल शामिल होंगे। झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिधारी ...