धनबाद, नवम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भेंडरा-गोमो-लक्ष्मीपुर सड़क के चौड़ीकरण को लेकर भू-राजस्व विभाग जमीन का अधिग्रहण करेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण को लेकर 2.75 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग वर्षों से की जा रही थी। तोपचांची अंचल में पड़ने वाली सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिला भू-अर्जन विभाग ने 41 लोगों के नाम की सूची जारी की है, जिनकी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे। जमीन अधिग्रहण के बाद इसे सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन लगातार सड़क और फ्लाईओवर की योजना के लिए जमीन का अधिग्रहण कर रहा है। इससे पहले म...