धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद/गोमो, हिन्दुस्तान टीम हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो हटियाटांड़ में गुरुवार की देर शाम एक घर में फायरिंग हुई। फायरिंग में विवाहिता के सिर में गोली लगी। तोपचांची सीएचसी से धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल एसएनएमएमसीएच लाने के दौरान प्रतिमा गुप्ता (23 वर्ष) की रास्ते में मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे महिला के पिता, भाई व अन्य परिजनों ने पति रौनक वर्णवाल पर लगाया। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। पति एसएनएमएमसीएच में बार-बार कह रहा था कि प्रतिमा ने खुद अपने आपको गोली मारी है। हंगामे की सूचना पर सरायढेला थाना की पेट्रोलिंग पार्टी अस्पताल पहुंची और आरोपी रौनक वर्णवाल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पति के साथ नोकझोंक और हंगामा कर रहे विवाहिता के परिवार वालों को भी शांत कराया। मामले की जानकारी पाकर हरिहरपुर थाना...