धनबाद, जून 27 -- गोमो, प्रतिनिधि। स्थानीय डिनोबली स्कूल में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का गुरूवार को फाईनल खेल कर समापन कराया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट तथा सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैंच खेला गया। जिसमें अंडर 15 बालक टीम में हाई स्कूल हरिहरपुर तथा संत जॉन डीब्रिटो स्कूल के बीच हुआ। जिसमें हाई स्कूल हरिहरपुर की टीम को 3-0 से पराजित कर संत जॉन डीब्रिटो स्कूल ने जीत हाशिल किया। वंही अंडर 17 बालक टीम में बिशॉप रॉकी हाई स्कूल गोमो तथा टीएपी हाई स्कूल तोपचांची के बीच खेला गया। जिसमें बिशॉप रॉकी हाई स्कूल की टीम ने 4-2 से जीत हासिल किया। वही दोनों टीम के विजेता तथा उपविजेता को मुख्य अतिथि तोपचांची बीपीओ हरि गोपाल प्रसाद ने कप तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किय...