हजारीबाग, मई 24 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन में शनिवार को एक लावारिस बच्चा भटकता हुआ पाया गया। मोहन निवासी आदित्य कुमार चौहान की नजर जब बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने मानवीय पहल दिखाते हुए तत्काल पहल की। पूछताछ में बच्चे ने खुद को अनाथ बताया, जिसके बाद आदित्य ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल खलारी चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के मुन्नु शर्मा को इसकी जानकारी दी। मुन्नु शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद रेलवे सिक्योरिटी कंट्रोल और बरकाकाना कंट्रोल को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद खलारी आरपीएफ पोस्ट द्वारा ट्रेन अटेंड कर बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया गया। खबर लिखे जाने तक बच्चे को बरकाकाना चाइल्ड हेल्प डेस्क भेजने की प्रक्रिया जारी थी। बच्चे की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मुन्नु शर्मा ने...