धनबाद, मई 19 -- गोमो। आरपीएफ के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को सब-इंस्पेक्टर राधा कुमारी तथा साकिब आलम के नेतृत्व में रेलवे एक्ट के तहत स्टेशन के बाहर अभियान चलाया गया। जिसमें सब्जी बेचने वाली काफी महिलाओं तथा स्टेशन से अवैध भेंडरों को सामान समेत हिरासत में लिया व उनसे जुर्माना वसूला गया। अभियान के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने इसकी शिकायत डुमरी विधायक जयराम महतो को किया। जिसके बाद विधायक जयराम महतो गोमो आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। सब-इंस्पेक्टर राधा कुमारी ने विधायक को बताया कि रेलवे एक्ट के तहत सभी पकड़े गए लोगो से सौ रूपए जुर्माना लिया जा रहा है। विधायक ने पकड़ी गई 17 महिलाओं का जुर्माना 17 सौ रुपए स्वंय भरा और महिलाओं को रिहा कराया। विधायक ने कहा कि महिलाएं सब्जी बेचने अक्सर यहां आती है। मानसून आते ही सभी...