धनबाद, जनवरी 31 -- धनबाद, प्रतिनिधि गोमो आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा के खिलाफ वासेपुर करीमगंज निवासी मो. मुमताज अंसारी ने घातक हथियार से हमला कर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। मुमताज ने इस संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दाखिल किया है। अदालत ने शिकायतवाद को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत को स्थानांतरित कर दिया है। गुरुवार को मुमताज ने अपने अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट के साथ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अपेक्षा की अदालत में उपस्थित होकर आपबीती सुनाई। अदालत ने शिकायतकर्ता के आवेदन को स्वीकार कर जांच के लिए रख लिया है। अदालत में दाखिल शिकायतवाद में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी 2025 को इरफान अंसारी के माध्यम से आरपीएफ इंस्पेक्टर ने उसे थाना बुलवाया। वहां उससे एक लाख रुपए की मांग ...