सहारनपुर, जून 21 -- गंगोह। लगातार 25 सालों से गोमुख से गंगो जल लेकर बाबा केदार नाथ धाम पर अभिषेक करने वाले पदयात्रियों का जत्था इस बार भी हरहर बम बम के जयकारों के बीच शिवचौक से रवाना हुआ। शिवचौक स्थित शिवालय में जलाभिषेक व पूजन अर्चन के उपरान्त बमबम हरहर के जयकारें लगाते हुए सवेरे पदयात्रियों का जत्थे को रवाना किया गया। पदयात्रियों के जत्थे में भोलों के रुप में नवीन गोयल, अरविंद शर्मा और अनुज प्रजापति आदि रहें। पंद्रह दिवसीय यात्रा उपरान्त भोलों की घर वापसी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...