सहारनपुर, जुलाई 10 -- शुक्रवार से शुरू हो रहे श्रावण मास के तहत डाकघर से मिलने वाली गोमुख के गंगाजल की बोतल की मांग बढ़ गई है। 30 रुपये 250 मिली लीटर की बोतल लोग खरीद रहे हैं। पिछले दिनों की अपेक्षा गोमुख के गंगाजल की बोतलों की मांग 80 प्रतिशत बढ़ गई है। लोग श्रद्धाभाव से भगवान आशुतोष का गोमुख के गंगाजल से अभिषेक करेंगे। सावन में पवित्र गंगाजल का विशेष महत्व होता है। इस माह श्रद्धालु भगवान आशुतोष का गंगाजल से जलाभिषेक करते हैं। पंचामृत अभिषेक में गंगाजल मुख्य है, जो श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल नहीं ला पा रहे हैं, वह डाकघर से 30 रुपये में 250 मिली लीटर गंगाजल की बोतल खरीदकर भोले बाबा का अभिषेक के लिए लेकर जा रहे हैं। डाकघर में प्रतिदिन 100 से अधिक बोतल बिक रही हैं। पहले 15 से 20 बोतलों की बिक्री होती थी, लेकिन इस बार मांग ज्यादा बढ़ गई है...