बोकारो, मई 16 -- गोमिया, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 81 किलोमीटर जर्जर ग्रामीण सड़कों को नया रूप देने की पहल की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर गोमिया, पेटरवार व कसमार प्रखंडों की महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य को पथ निर्माण विभाग को सौंपने का अनुरोध किया है। मंत्री ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित इन सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आम जनता को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार जैसी आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। कहा कि पथ निर्माण विभाग के जरिए इन सड़कों का निर्माण तकनीकी रूप से बेहतर और समयबद्ध तरीके से संभव हो सकेगा। प्रस्तावित सड़कों में प्रमुख रूप से गोमिया विष्णुगढ़ नरकी पथ के गझंड़ी से रहावन झुमरा तक भ...