बोकारो, नवम्बर 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने पेटरवार के उलगड्डा निवासी मुकेश कुमार महतो को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस संबंध में विधायक ने उपायुक्त बोकारो को पत्र जारी करते हुए कहा है कि व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण जिला समाहरणालय में होने वाली बैठकों में भाग लेने के लिए मुकेश कुमार महतो को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। मुकेश कुमार महतो 2014 में झामुमो में कदम रखा, 2015 में पेटरवार प्रखंड युवा मोर्चा अध्यक्ष बने, 2018में झामुमो जिला प्रवक्ता बने, 2020 में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष बने और 2025 में जिला झामुमो के सचिव मनोनीत किये गए। मुकेश कुमार महतो को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर बोकारो झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ रतन लाल मांझी , केंद्रीय सदस्य हीरालाल मांझी, मनोहर मुर...