बोकारो, मई 17 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले गोमिया, पेटरवार व कसमार प्रखंड की कई अतिमहत्वपूर्ण जर्जर ग्रामीण सड़कों का सूरत- ए-हाल बहुत जल्द बदलने वाली है। उक्त जानकारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दी। कहा कि इन तीनों प्रखंडों में अनुमानित लंबाई 80 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग से होगा और इससे सड़कें चमचमाती नजर आएंगी। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद की ओर से बीते 13 मई को सौंपे गए पत्र के आलोक में अपनी सहमति प्रदान की है। इन सड़कों के कायाकल्प हो जाने के बाद आवागमन के दृष्टिकोण से गोमिया की तस्वीर बदलेगी और विकास के नए द्वार स्थापित होंगें। मंत्री ने सौपा था पत्र: राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग सह गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमं...