बोकारो, सितम्बर 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 के मतदान केन्द्रों का 1200 से अधिक मतदाताओं में एक मतदान केंद्र के तहत पूर्व-संशोधन गतिविधियों के तहत पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों को युक्तिसंगत बनाने को लेकर आगामी 16 सितंबर को अंचल कार्यालय पेटरवार में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक 16 सितंबर को अपराह्न 3:30 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी पेटरवार अशोक राम ने दी। इस बैठक में गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,नेशनल पीपुल्स पार्टी,बहुजन समा...