बोकारो, अगस्त 10 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल बरवाडीह में शनिवार सुबह डोभा में नहाने के दौरान 10 वर्षीय राधिका सोरेन की मौत हो गई। मृतका, चंद्रदेव सोरेन की पुत्री थी और निजी विद्यालय में कक्षा दूसरी की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे नहाने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक जब वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। गांव में पता करने के बाद जब परिजन डोभा के पास पहुंचे तो उसका कपड़ा किनारे रखा मिला, लेकिन वह दिखाई नहीं दी। डूबने की आशंका पर परिजनों ने पानी से लबालब भरे डोभा में खोजबीन की और करीब 15 मिनट बाद बच्ची को बाहर निकाला गया। फिर उसे तत्काल घर लाकर 108 नंबर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना...