बोकारो, जुलाई 1 -- गोमिया में हूल दिवस में शामिल हुए मंत्री योगेंद्र गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के टिकहारा पंचायत अंतर्गत कसियाडीह स्थित सिदो-कान्हू फुटबॉल मैदान में हूल दिवस का आयोजन जगेश्वर मांझी परगना की ओर से किया गया। मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद थे। कहा कि हूल दिवस केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि यह शोषण और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा है। लुगुबुरु धोरोमगाढ़ ललपनिया के अध्यक्ष बबुली सोरेन, मुखिया बबलू हेम्ब्रम, अनिल हांसदा, दिनेश मुर्मू, सुंदर लाल हांसदा, हीरालाल मुर्मू, डॉ बसंती हेम्ब्रम, कोलेश्वर हांसदा, रूपलाल बेसरा व बिरसा लाल किस्कू ने भी संबोधित किया। तुलबुल पंचायत के ग्राम कारीटुंगरी में भी मंत्री शामिल हुए। यहां जैक बोर्ड में कला संकाय से बोकारो जिला टॉपर बने सागर कुमार प्रजापति को 15,000 रुपये प्रो...