बोकारो, जून 23 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बीते 19 जून को बेरमो के जरीडीह ऊपर बाजार में अवैध हथियार और नकली बीयर निर्माण के भंडाफोड़ के बाद रविवार को फिर एक अहम कार्रवाई की गई। गांधीनगर ओपी और गोमिया थाना की पुलिस की संयुक्त टीम ने गोमिया के हजारी मोड़ स्थित लड्डू फैक्टरी के बगल में सूरज साव के कबाड़ी गोदाम में छापामारी की। गांधीनगर ओपी प्रभारी धनंजय कुमार सिंह और गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार मेहता के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में गोदाम से बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, नकली स्टीकर और रैपर बरामद किए गए हैं। यह गोदाम ठीक उसी सूरज साव का है, जिसके घर और गोदाम में 20 जून को कोलकाता एटीएस, झारखंड एटीएस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी कर अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया था। उस कार्रवाई में दो अपराधी प्रवीण कुमार (मु...