बोकारो, दिसम्बर 24 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के उमवि छोटकी पुन्नू, उमवि सियारी व उमवि करमाटांड़ में मंगलवार को शिक्षक एवं अभिभावकों की बैठकों में मुख्य अतिथि रूप से बीडीओ महादेव कुमार महतो शामिल हुए। शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों को सिलेबस अनुसार निर्धारित समय पर कोर्स पूरा कराएं और शिक्षा के प्रति जागरूक करें। वहीं अभिभावकों का भी फर्ज बनता है कि वे बच्चे को समय पर विद्यालय भेजें और शिक्षक द्वारा जो होमवर्क दिया जाता है, उसे घर पर अपनी निगरानी में पूरा कराएं। कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षित करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं और इसका लाभ भी उन्हें मिल रहा है। बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए। प्रमुख प्रमिला चौड़े, जिप सदस्य अरविंद कुमार, मुखिया बंटी उरांव, रामबृक्ष मुर्मू, पंसस लक्ष्मी कुमारी, पारस...