बोकारो, जनवरी 16 -- गोमिया में पांच दिवसीय देवीपूर खेलाचंडी मेला शुरू गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी के देवीपूर खेलाचंडी में मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार से पांच दिवसीय मेला सह आदर्श बाजार का शुभारंभ हुआ। आदर्श बाजार की 18वीं वर्षगांठ भी धूमधाम से मनाई गई। मेला का उद्घाटन जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, आदर्श बाजार के संस्थापक सह भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के जिलाध्यक्ष शेखर प्रजापति, समाजसेवी चितरंजन साव एवं रंजीत साव ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन से पहले जिप अध्यक्ष ने मां खेलाचंडी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। कहा कि मकर संक्रांति का पर्व पूरे गोमिया प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व समाज को एकता, शांति और ...