बोकारो, नवम्बर 6 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वन बी मार्केट में मंगलवार की देर रात गोमिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार हुंडई आई 20 कार (जेएच09 एएन 6701) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकानों में जा घुसी। हादसा इतना जोरदार था कि कार लगभग 30 फीट दूर जाकर एक दुकान के चबूतरे को तोड़ते हुए दूसरी दुकान के शटर और बाहर की छावनी तक जा टकराई। वहीं जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक संभवत: नशे में था। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के दुकानों की दीवारों में दरार पड़ गई, जबकि दूसरी दुकान के शटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि गनीमत रही कि घटना के समय दुकानें बंद थी, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। स्थानीय लोग तुरंत पहुंचकर कार के साथ चालक को पकड़ लिया...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.