बोकारो, जुलाई 22 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के आईईएल थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। पिट्स मॉडर्न स्कूल के सामने चिल्ड्रेन पार्क के निकट एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने नीरज भुइयां (18 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक रतन हेम्ब्रम (22 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया। लेकिन उसकी भी रिम्स पहुंचते ही मौत हो गई। मृतक रतन हेम्ब्रम पेटरवार प्रखंड के उलगड्डा गांव का निवासी था और उसके माता-पिता कसवागढ़ा में रहकर मजदूरी करते हैं। उसका अंतिम संस्कार उलगड्डा गांव में किया गया। वहीं नीरज भुइयां, कसवागढ़ा निवासी था और उसका पोस्टम...