बोकारो, अप्रैल 21 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडेर के गिधिनिया के पास शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक पप्पू मुंडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पप्पू रामगढ़ जिला के बोरोबिन पंचायत अंतर्गत के सोवरा का निवासी था और महुआटांड़ थाना क्षेत्र के जहरलौंग गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर खराब हो जाने के कारण कंडेर के गिधिनिया के पास सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान युवक अपनी बाइक से आ रहा था और ट्रैक्टर के पीछे तेज रफ्तार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के सिर, चेहरा और मुंह में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी वहीं पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही महुआटांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर व बाइक समेत शव को अपने कब्जे म...