बोकारो, नवम्बर 24 -- गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत होसिर पश्चिमी स्थित देवीपुर के भोलाडीह चौक के समीप गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क पर रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में खड़ी बाइक पर बैठे होसिर पूर्वी के लोहार टोला निवासी साहिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। साहिल स्थानीय मोटर गैराज में मैकेनिक का काम करता था। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साहिल अपनी बाइक पर बैठा एक युवक से बात कर रहा था, तभी धान से लदा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साहिल बाइक समेत ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर गोमिया-ललपनिया मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते...