बोकारो, नवम्बर 18 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड में जंगली हाथियों का कहर चरम पर है। जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के कुंदा पंचायत के खखण्डा गांव में रविवार देर रात सांजो देवी (47 वर्ष) की जान एक हाथी ने ले ली। झुंड से बिछड़ा एक हाथी गांव में घुसकर घरों को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। आवाज सुनकर दरवाजा खोलने गई महिला को हाथी ने सूंड से पकड़कर घसीट लिया और पटक दिया, जिससे वहीं पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।इसी थाना क्षेत्र में छ: दिनों के अंतराल पर हाथियों के हमले में तीसरी मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बीते सोमवार की रात तिलैया गांव में हाथियों ने प्रकाश महतो व चरकु महतो की जान ले ली थी। ग्रामीणों ने ललपनिया-रामगढ़ हीरक सड़क को खखण्डा के पास सुबह से करीब बारह घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतका का शव सड़क...