बोकारो, नवम्बर 11 -- गोमिया (बेरमो)। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया पंचायत के तिलैया गांव समीप सोमवार की रात जंगली हाथियों दो ग्रामीणों को अपनी सूंड से पटक कर मार डाला। मृतकों में पूर्व मुखिया बालेश्वर महतो के पुत्र प्रकाश महतो (करीब 36 वर्ष) एवं स्व तुनक महतो के पुत्र चरकु महतो (38 वर्ष) शामिल हैं। मृतक आपस में खास दोस्त थे। एक ही दिन (21 अप्रैल 2019) शादी और विडंबना देखिए कि एक ही दिन मौत भी हो गई। मृतकों के परिवार में एक-एक पुत्र व पुत्री हैं। जगेश्वर बिहार रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के समीप बने होटल में गांव के 7-8 की संख्या में ग्रामीण बैठे हुए थे। तभी अचानक 4-5 की संख्या में हाथी घुस आए। ऐसे में होटल के पास बैठे लोग भागने लगे। इसी दौरान हाथियों ने प्रकाश महतो व चरकु महतो को सूंड से पकड़...