बोकारो, अगस्त 18 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बोकारो जिले में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर रविवार देर रात गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सियारी मोड़ के पास एक आवास में छापामारी कर करीब 80 किलो गांजा बरामद किया गया। यह आवास सुजीत साव का बताया गया। गिरफ्तारी भी की गई है। इससे पहले देर रात्रि ही जरीडीह थाना क्षेत्र में छापामारी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा किया। पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर गोमिया थाना क्षेत्र के बढ़ा टोली निवासी सुजीत साव के घर पर छापामारी की गई। वहां से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और अवैध शराब भी किया। पुलिस ने 1-1 किलो के 80 पैकेट गांजा और बिना ब्रांड की अवैध शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह खेप इलाके मे...