बोकारो, सितम्बर 28 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बोकारो डीसी अजय नाथ झा के आदेश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शफीक आलम, बीडीओ महादेव महतो तथा बीटीएम बबलू सिंह ने शनिवार को गोमिया प्रखंड के विभिन्न खाद-बीज एवं उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। बताया गया कि जिले के कुछ जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कि उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचे जा रहे हैं और बड़ी मात्रा में बंगाल भेजे जा रहे हैं, जिससे किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा। इसी के आलोक में साड़म बाजार स्थित हरा भरा बीज केंद्र, किसान बीज भंडार होसिर, यादव बीज भंडार ढेंढे और साहू बीज भंडार गोमिया सहित कई दुकानों की जांच की गई। निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश दुकानदारों के पास वितरण पंजी और कैश मेमो उपलब्ध नहीं थे। कई जगहों पर पीओएस मशीन सही से काम नहीं कर रही थी तथा डिस्प्ले बो...