बोकारो, अगस्त 8 -- गोमिया। गोमिया मोड़ स्थित काली मंदिर में मंदिर के 34वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार से मंदिर में तीन दिवसीय चंडी पाठ प्रारंभ किया गया है। पूजा अर्चना, हवन व महाआरती किया जा रहा है। 9 अगस्त को कुंवारी कन्या पूजन के पश्चात पूर्णाहुति की जायेगी। तत्पश्चात खीर भोग महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार, जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज, सचिव प्रदीप रवानी, कोषाध्यक्ष किशोर साव, बसंत जायसवाल, विपिन कुमार, संजय पांडेय, आदित्य पांडेय, धीरज स्वर्णकार, बिनोद अग्रवाल, धनेश्वर नायक, लालजी नायक, राजेंद्र रजक, अनिल स्वर्णकार, केदार रवानी, बिगन साव, भोला नायक, राजेंद्र साव, राजेंद्र रवानी आदि सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...