बोकारो, नवम्बर 7 -- गोमिया। प्रखंड क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोमिया के विद्युत पावर सब स्टेशन गोमिया में 8 नवम्बर को सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस विशेष शिविर में उपभोक्ताओं का सुरक्षा शुल्क का विवरण का संकलन और दूसरा बिलिंग डाटा बेस में उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर दर्ज होगा। शिविर मे भाग लेने वाले उपभोक्ताओं का विवरण 10 नवम्बर को मुख्यालय भेज दिया जायेगा। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोमिया कथारा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...