बोकारो, नवम्बर 26 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह, सियारी, तुलबुल, ललपनिया, कोदवाटांड़ और चतरोचट्टी पंचायतों में मंगलवार को 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए उत्साहपूर्वक शिविर में भाग लिया। बीडीओ महादेव कुमार और सीओ आफताब आलम ने अलग-अलग पंचायतों में शिविर की व्यवस्था संभाली। सभी सात पंचायतों में कुल 3307 आवेदन जमा हुए, जिनमें से 1271 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना के लाभुक सबसे अधिक संख्या में पहुंचे। इन योजनाओं को लेकर महिलाओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। विशेष रूप से, पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी ने लंबे समय बाद सरकार आपक...