बोकारो, जुलाई 19 -- बोकारो। गोमिया थाना अंतर्गत जंगली इलाके में 16 जुलाई को माओवादी सेंटर कमेटी मेंबर परवेज व बीरसेन की सूचना पर एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में लगभग पांच सौ राउंड फायरिंग हुई। ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह ने इस बात की पुष्टि की। शनिवार को एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 16 जुलाई की मुठभेड़ के बाद जिला बल कोबरा के ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में अबतक कुल 223 बेलेट, एक इंसास, एक एसएलआर, दो मैगजीन, दो बंडल कोडेक्स वायर, डेटोनेट बरामद किए जा चुके हैं। नक्सल दस्ते ने इन विध्वंसक हथियारों को अलग अलग ठिकानों पर छुपा कर रखा था, ताकि अमन, चैन बहाली के साथ विकास कार्यों को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिस फोर्स व अर्ध सैनिक बलो पर हमला कर सकें। अप्रैल माह में बोकारो पुलिस व ...