कोडरमा, सितम्बर 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विचरिया नईटांड़ खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब तेलोडीह द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में गोमिया की टीम ने बगोदर को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच की शुरुआत में गोमिया ने पहले हाफ में ही 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में बगोदर की टीम ने एक गोल कर बराबरी कर ली, लेकिन इसके बाद गोमिया ने लगातार दो गोल करके मैच अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल शनिवार को धनबाद और गड़गी की टीमों के बीच खेला जाएगा। मैच में उद्घोषक के रूप में एम. चंद्रा और जितेंद्र यादव मौजूद थे। मौके पर मुखिया रंजीत कुमार सिंह, टीपन पासी, जनार्दन यादव, कैलाश यादव, मनिंद्र राम, रामप्रसाद साव, प्रदीप राम, सीताराम रजक, संजय सिंह, रोहित राम, रामकृपाल सिंह समेत हजारों दर्श...