बोकारो, जून 2 -- गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग महावीर स्थान निवासी रिजवान हुसैन (45 वर्ष) की मलेशिया में संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पत्नी खुर्सीदा बानो ने अपने क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद को पत्र लिखकर अपने पति के शव को भारत वापस लाने की गुहार लगाई है। मृतक के रिश्तेदार मुमताज अंसारी ने जानकारी दी कि सोमवार की सुबह परिवार को सूचना मिली कि रिजवान हुसैन का शव मलेशिया में एक पेड़ से झूलता हुआ पाया गया है। कहा कि जिस प्रकार से शव मिला है, वह स्थिति पूरी तरह संदेहास्पद प्रतीत होती है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि मलेशिया सरकार से संपर्क कर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि असल कारणों का पता चल सके। पत्नी ने बताया कि रिजवान पिछले आठ वर्षों से मलेशिया में रहकर क...