बोकारो, नवम्बर 7 -- गोमिया। पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर गोमिया एवं आईईएल थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गोमिया चौक पर राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी रवि कुमार एवं प्रफुल्ल कुमार महतो ने बताया कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम् देश के प्रति प्रेम, भक्ति और मातृभूमि के सम्मान की भावना को प्रकट करता है। यह हमारे राष्ट्र की संस्कृति, इतिहास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होता है। इसके 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यह कार्यक्रम समाज में देशप्रेम और राष्ट्रीय भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएवी स्कूल सवांग एवं आदर्श विद्यालय गोमिया के शिक्षक, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के द्वारा सामूहिक स्...