बोकारो, अगस्त 3 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सियारी पंचायत के गोसे और बड़की कोयोटांड़ गांव में बीते शुक्रवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि मध्य रात 12 बजे से 2 बजे के बीच सुनियोजित तरीके से कई घरों को निशाना बनाया। चोरों ने पहले कुछ घरों के बाहर से सीकड़ लगाकर ग्रामीणों को भीतर बंद कर दिया, और जिन घरों में ताला लगा हुआ था, उनका ताला तोड़कर आराम से भीतर घुसे और नकदी एवं कीमती जेवरात लेकर भाग निकले। आश्चर्य की बात यह रही कि चोरी की घटना के दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी। चोरों ने बिशेश्वर कुमार महतो के घर से कांसा की 4 पीस थाली, चांदी का 5 लॉकेट व चांदी की एक चेन ले गए। मीना देवी (पति स्व जीतन महतो) के घर से सोने की 2 पीस बाली, चांदी का एक जोड़ा पायल, मनवा देवी (पति रूपलाल महतो) के घर से नकद 11,...