बोकारो, दिसम्बर 2 -- बेरमो, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के श्रमिक मित्र पर ललपनिया पंचायत के अईयर गांव निवासी सुगन साव ने उनकी पुत्री सरिता कुमारी को गोमिया प्रखंड के 12 पंचायत में श्रमिक मित्र के पद पर बहाल कराने के नाम पर 35 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। इस बाबत गोमिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के नाम पत्र देकर राशि वापसी कराने व न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि बीते दिनों जॉब कार्ड बनवाने के दौरान वर्ष 2016 में उनका परिचय श्रमिक मित्र से हुआ था। मेल-जोल बढ़ने के बाद श्रमिक मित्र ने 12 पंचायतों में एक श्रमिक मित्र का पद रिक्त होने व रिक्त पद पर उनका अधिकार होने की बात कही लेकिन इसके लिए 70 हजार रुपये की मांग की गई। श्रमिक मित्र ने 35 हजार काम होने के पूर्व और 35 हजार काम होने के बाद देने की बात कही। ऐसे में 28 मई 2019 को पड़ोस से 5 प्र...