बोकारो, अगस्त 19 -- गोमिया। विद्युत कार्यपालक अभियन्ता प्रभाकर कुमार ने गोमिया ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अंतर्गत आने वाले विभिन्न शक्ति उपकेंद्रों के नाम और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर बिजली से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर सूचना देने की अपील की गई है। शक्ति उपकेंद्रों के नाम और मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इनमें विद्युत शक्ति उपकेंद्र कथारा 9934008003, विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोमिया 8969061741, विद्युत शक्ति उपकेंद्र साड़म 9931531127, विद्युत शक्ति उपकेंद्र कढ़मा 8084417959 व विद्युत शक्ति उपकेंद्र ललपनिया 9470148793 है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इन नंबरों पर संपर्क करके लोग अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं और अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। यह जानकारी उनके लिए बहुत उपयोगी होगी जो बिजली से...