बोकारो, दिसम्बर 14 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत के महलीबांध बाबूराम टोला निवासी विक्की यादव ने इंडियन आर्मी अग्निवीर में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके पिता का नाम रामनाथ यादव हैं। चयन की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। बताया जाता है कि विक्की के पिता वर्तमान में गोमिया बांध पंचायत सचिवालय में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। विक्की दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं। उनके दोनों भाई और बहन भी पूरी लगन और मेहनत के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हुए हैं। छोटे बेटे की इस बड़ी सफलता पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम बताया। वहीं, मुखिया मुरली देवी की ओर से विक्की यादव और उनके पूरे परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी गई हैं। स्...