बोकारो, जून 3 -- झारखंड सरकार के कृषि विभाग द्वारा 22 एवं 23 मई को रांची स्थित कृषि भवन में आयोजित उप परियोजना निदेशक (आत्मा) पद के लिए साक्षात्कार में गोमिया प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक यानी बीटीएम बबलू सिंह ने शानदार सफलता प्राप्त की। राज्य भर से चयनित 38 अभ्यर्थियों में तीसरा स्थान हासिल कर न केवल गोमिया, बल्कि पूरे बोकारो जिले का मान बढ़ाया है। यह साक्षात्कार तत्कालीन कृषि निदेशक कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें पांच कृषि वैज्ञानिक एवं दो निदेशक स्तर के अधिकारी मौजूद थे। बबलू सिंह की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष और गौरव का माहौल है। जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद, कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार के वैज्ञानिक अनिल कुमार, उदय कुमार सिंह, आदर्श श्रीवास्तव, बोकारो जिले के बीटीएम अरुण कुमार व सुरेश रजक, एटीएम हर्ष बती लगुर...