बोकारो, नवम्बर 13 -- गोमिया, प्रतिनिधि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय स्वांग गोमिया में विनय महतो की अध्यक्षता में की गई। पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव भागीरथ शर्मा, राज्य कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास एवं श्याम सुंदर महतो थे। प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने गोमिया के विभिन्न पंचायतों में पार्टी के विकास की कार्य योजना को रखा जिसे सर्वसम्मति से पास करते हुए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई। पर्यवेक्षकों ने कहा कि आज झारखंड के अंदर जमीन के सवाल पर संघर्ष की जरूरत है। गैरमजरूआ जमीन जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है। स्थानीय नीति पर भी सरकार एकमत नहीं हो पा रही है। आने वाले दिनों में पार्टी जमीन और विस्थापन के मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन पर जाएगी। इस...