बोकारो, नवम्बर 25 -- गोमिया, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय गोमिया में सोमवार को तीन पंचायत का 'सरकार आपके द्वार' आयोजन किया गया। सीओ आफताब आलम की देखरेख में खम्हरा, ससबेड़ा पूर्वी एवं ससबेड़ा पश्चिमी पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और आवेदन लिया गया। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभुकों ने भाग लिया। सभी पंचायतों के ग्रामीणों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं व मांगों से संबंधित आवेदन जमा किए। वहीं हुरलुंग पंचायत में भी अलग से शिविर आयोजित किया गया, जिसका संचालन बीडीो महादेव कुमार महतो ने किया। गोमिया में मुखिया शान्ति देवी, बंटी उरांव और अंशु कुमारी सक्रिय रूप से अपने अपने क्षेत्र के लोगों को सहयोग कर रहे थे। कुल 1703 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 539 आवेदनों पर मौके पर ही त्वरित कार्रवाई की गई। सबसे अधिक आवेदन अबुआ आ...