बोकारो, सितम्बर 21 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड अंतर्गत धावैया गांव के बड़कीटांड़ गांव स्थित अवैध बंद खदान रविवार को लगातार बारिश के कारण धंस गई। खदान के बगल में कुछ घर बसे हुए हैं, जहां रहने वाले लोग बड़ी अनहोनी से बाल-बाल बच गए। धसान की चपेट में वहां बने मचान, शौचालय भवन और एक साइकिल पूरी तरह दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अचानक हुए इस धसान से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से अवैध बंद पड़े खदान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...