बोकारो, अप्रैल 17 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया पंचायत के अइयर में जंगली हाथियों ने एक फिर दस्तक दी। इस बार हेमंती देवी के घर को गिरा दिया और घर पर रखे अनाज को चट कर दिया। पिछले एक सप्ताह से गजराज के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। मंगलवार की देर रात हाथियों का झुंड ने भारी तबाही मचाई। हाथियों ने जहां ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है, वहीं उनके घरों और फसलों को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया है। हेमंती देवी ने बताया कि हाथी उसके घर का दीवार ढहा दी और घर में रखे तीन बोरा चावल, पांच बोरा महुआ तथा लगभग एक क्विंटल धान खा गए। वहीं मनोवर अंसारी के एसबेस्टस शीट से बने घर और दीवार को तोड़कर एक बोरा चावल खा गए। रासुलन खातून के घर की खिड़की, दरवाजा और चहारदिवारी को भी ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा नरेश किस्कू के सूअर फार्म को तहस-नहस कर ...